आरोपी पर विभिन्न जिलों में अनेक मामले दर्ज
हिसार, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीआईए टीम ने अर्बन एस्टेट स्थित मकान से लाखों
रुपए के आभूषण और नकदी चोरी के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। मूल रूप
से डबवाली निवासी जसविन्द्र फिलहल शहर के सेक्टर 13 में रहता है। जांच अधिकारी एएसआई मांगेराम ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में ठेकेदारी
का काम करने वाले अर्बन एस्टेट-2 निवासी मनिंदर अरोड़ा ने उसके मकान से नकदी और आभूषण चोरी की शिकायत दी थी।
शिकायत में उसने बताया कि वह 5 दिसंबर को अपने परिवार सहित बहन से मिलने बहादुरगढ गए
थे वहां से मथुरा और वृंदावन गए थे। तीन दिन बाद 8 दिसंबर की शाम को अपने मकान पर
वापिस पहुंचे तो देखा कि मकान के दरवाजे के लॉक टूटे हुए है और सारा सामान बिखरा हुआ
था। उन्होंने अपने गहने व पर्स चैक किया तो 8 लाख 65 हजार रुपए नकद, लाखों रुपए के
सोने, चांदी और डायमंड के आभूषण गायब मिले।
जांच अधिकारी एएसआई मांगेराम ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, फिंगर प्रिंट
और डॉग स्कवेड की सहायता से मामले में जांच करते हुए आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार
किया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी पर थाना शहर जींद, सदर हिसार, सिटी रोहतक,
गुरुग्राम, सिटी सोनीपत, सिटी भिवानी, फरीदाबाद सेंट्रल, फरीदाबाद सिटी, सिटी झज्जर,
रामनगर करनाल, फेज 2 मोहाली, सिविल लाइन सिरसा, सिविल लाइन हिसार, शहर कैंथल में चोरी
के 17 केस दर्ज है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर