हिसार, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य के पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा है कि प्रदेश के एक हजार गांवों में लाइब्रेरी बनाई जाएगी। यही नहीं, श्मशान घाट के रास्तों को पक्का करवाकर प्रदेश की सूरत और सीरत बदलने का काम किया जाएगा। पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार गुरुवार को नारनौंद में सफीदों के विधायक दादा रामकुमार गौतम के आवास पर बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने दादा गौतम की बहन के निधन पर शोक जताया। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार पूरे प्रदेश का विकास सामान तरीके से करवा रही है ताकि प्रदेश की तरक्की हो सके। प्रदेश की जनता ने लगातार तीसरी बार भाजपा को सत्ता सौंपी है। प्रदेश लगातार ऊंचाइयों को छू रहा हैं। जल्द ही एक हजार गांवों में लाइब्रेरी खोली जाएंगी ताकि इनमें लड़के और लड़कियां अच्छी प्रकार से तैयारी करके रोजगार प्राप्त कर सकें। इसी तरह एक हजार गांवों के श्मशान घाट के रास्तों को भी पक्का करवाया जाएगा। गांव के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। गांव को शहरों की तर्ज पर विकसित करने के लिए बड़े स्तर पर काम किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा नेता बिजेंद्र लोहान, भीम गौतम, सरपंच रामकेश माजरा, रामकुमार शर्मा, संदीप कुमार, मोली नंबरदार इत्यादि विशेष तौर पर मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर