Haryana

हिसार : डीएपी खाद के लिए किसान धरना व प्रदर्शन के लिए मजबूर: लाल बहादुर खोवाल

एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल

भाजपा की नाकामी का खामियाजा भुगत रहे किसान, डीएपी के लिए खा रहे दर-दर की ठोकरें

हिसार, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने किसानों को डीएपी खाद न मिलने पर सरकार व प्रशासन के प्रति रोष जताया है। डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि डीएपी खाद के लिए किसान कई दिनों से दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो किसान धरने व प्रदर्शन के लिए मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि डीएपी के लिए किसान रात को ही लाइन में लग जाते हैं लेकिन सुबह होने पर उन्हें यही जवाब मिलता है कि डीएपी उपलब्ध नहीं है।

एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने मंगलवार को कहा कि भाजपा की लचर नीतियों व अदूरदर्शिता का खामियाजा किसान भुगत रहे हैं। दरअसल खाद के लिए प्रताडऩा झेल रहे किसानों की हालत देखकर भाजपा के झूठे दावों की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसान हितैषी होने की बड़ी-बड़ी बातें करती है लेकिन सच्चाई यह है कि किसान डीएपी, बिजली व खेती के लिए पर्याप्त पानी के लिए भी जूझ रहे हैं। खोवाल ने कहा कि महिलाएं भी डीएपी के लिए दस-दस घंटे लाइन में लगी रहती हैं लेकिन उन्हें खाद की जगह कोरा आश्वासन मिलता है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने हमेशा गरीब, मजदूर, किसान व पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गों को प्रताड़ित करने का काम किया है। पिछले कई वर्षों से आम आदमी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, महंगाई व लचर कानून व्यवस्था के कारण आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि अब किसान बिजाई के लिए तैयार है लेकिन खाद के बिना कृषि कार्य अधर में लटके हुए हैं। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि भाजपा हर वर्ष कहती है कि अगली बार किसानों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी लेकिन डीएपी की आपूर्ति के लिए न कोई ठोस योजना बनाई जाती है और न ही इस दिशा में कोई गंभीर कदम उठाया जाता है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top