Haryana

हिसार : कुलदीप बिश्नोई ने छोड़ा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का संरक्षक पद

भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई

12 साल इस पद रहे, चुनाव करवाने का ऐलान, समाज के लोगों से की अपील

हिसार, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने रविवार काे अखिल

भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने मुकाम पीठाधीश्वर

स्वामी रामानंद को अपना त्यागपत्र भेजते हुए उन्हें ही संरक्षक नियुक्त किया है। यही

नहीं, कुलदीप ने महासभा के आगामी चुनाव के लिए 29 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो

महासभा के चुनाव प्रक्रियाओं का संचालन करेगी।

पिछले कुछ समय से अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई व

महासभा के अध्यक्ष रहे देवेन्द्र बुड़िया के बीच तनातनी चल रही थी। तनातनी के बाद पहले

कुलदीप ने संरक्षक के तौर पर प्रधान को पद से हटाया तो अगले दिन प्रधान ने पत्र जारी

करके संरक्षक को पद से हटाने की घोषणा कर दी। इसके चलते समाज में दो गुट बन गए थे जिसके

चलते कुलदीप ने अब खुद ही यह पद छोड़ दिया है।

रविवार को महासभा संरक्षक पद से त्यागपत्र देते हुए कुलदीप ने इसकके पीछे निजी

कारणों का हवाला दिया है। कुलदीप ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को प्रधान बनाएं, जो नशा न

करता हो। उन्हें पद का लालच नहीं, उन्होंने केंद्रीय मंत्री और डिप्टी सीएम का पद ठुकराया

है और समाज के पैसे से एक कप चाय तक नहीं पी।

महासभा संरक्षक पद छोड़ने की घोषणा कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक के

बाद एक पोस्ट करके दी। कुलदीप बिश्नोई ने सबसे पहले चुनाव करवाने की घोषणा कर समिति

का गठन किया। इसके बाद वीडियो मैसेज भेजकर समाज के नाम संदेश दिया और संरक्षक पद से

इस्तीफा दे दिया।राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल के निधन के बाद कुलदीप बिश्नोई

को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का संरक्षक बनाया गया था। लगभग 12 साल तक इस पद पर रहने

के बाद रविवार को कुलदीप बिश्नोई ने त्यागपत्र दे दिया।

कुलदीप बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अखिल भारतीय बिश्नोई

महासभा का गौरवशाली इतिहास है और समाज कल्याण की दिशा में किए गए हमारे पूर्वजों की

परंपरा को महासभा ने आगे बढ़ाया है। एक बार फिर बहुत ही हर्ष के साथ अखिल भारतीय बिश्नोई

महासभा के चुनावों की प्रक्रिया का शुभारंभ कर रहा हूं। इससे पहले 2015 में लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत महासभा के चुनाव संपन्न हुए

थे। आगामी चुनावों के लिए 29 सदस्यीय समिति महासभा के चुनावों की प्रक्रियाओं का संचालन

करेगी। कुलदीप ने समाज के सभी लोगों से प्रार्थना की कि लोकतांत्रिक प्रणाली को आगे

बढ़ाने के लिए और समाज को और बुलंदियों तक ले जाने के लिए चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग

लें।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top