Haryana

हिसार : किसान सभा ने किया 26 को ट्रेक्टर परेड निकालने का ऐलान

किसान सभा की बैठक में उपस्थित नेता।

किसान परेड के माध्यम से की जाएगी प्रधानमंत्री से मांगहिसार, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक पृथ्वी प्रभात भवन में हुई। बैठक में राष्ट्रीय आह्वान के तहत किसान आंदोलन के आगामी कदम के लिए 26 जनवरी को सभी तहसीलों में ट्रेक्टर मोटरसाइकिल, मार्च निकालने का निर्णय किया गया। बैठक जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह नंबरदार की अध्यक्षता मे हुई व संचालन जिला सचिव सतबीर धायल ने किया।जिला सचिव ने शुक्रवार को बताया कि अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक हुई जिसमें 4 जनवरी की टोहाना किसान महापंचायत की समीक्षा की गई और महापंचायत को कामयाब करने के सभी कार्यकताओं का आभार प्रकट किया। किसान सभा के संगठन को मजबूत करने के लिए गांव गांव में सदस्यता अभियान तेज करने व ग्रामीण कमेटियों का गठन करने का फैसला लिया गया।संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर किसान सभा ने नई कृषि बाजार नीति का विरोध गांव गांव जारी रखने का आह्वान किया। इसके साथ ही मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान के तहत प्रदेश भर में तहसील स्तर पर 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया।

किसान परेड के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की जाएगी कि वे सभी संघर्षरत किसान संगठनों के साथ तुरंत चर्चा करें और जगजीत सिंह डल्लेवाल की जान बचाएं, किसान-विरोधी राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति को तुरंत वापस लें, सी 2+50% की दर से गारंटीकृत खरीद के साथ एमएसपी का कानून बनाएं, किसानों और खेत मजदूरों की कर्ज माफी के लिए व्यापक योजना बनाएं, बिजली का निजीकरण बंद करें, स्मार्ट मीटर योजना रद्द करें।

बैठक में किसानों की तात्कालिक समस्याओं जिसमें पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों के मुआवजे देने, लंबित बीमा क्लेम जारी करने, राजस्व विभाग के लंबित मुआवजे तत्काल प्रभाव से जारी करने की मांगे भी उठाई गई। प्रदेश सरकार द्वारा सूखा राहत के 2000 रुपये जिन किसानों के बकाया है वो डालने और पोर्टल के नाम पर किसानों को तंग करने की नीति वापिस लेने की मांग उठाई गई। इस मौके पर बैठक में दिनेश सिवाच, कपूर सिंह बगला, सरबत पूनिया, रमेश मीरकां, ओमप्रकाश सैनी, कमला देवी, छोटूराम फगेडिया, अभय राम, नरेन्द्र सिंह, वजीर पूनिया, सतपाल शर्मा व राज्य महासचिव सुमित दलाल विशेष तौर उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top