Haryana

हिसार : भट्ठा मजदूर की पत्नी ने ईंट से वार कर की पति की निर्मम हत्या

जिले के सरहेड़ा गांव में ईंट भट्ठे पर हुई वारदात, दोनों ने पी रखी थी शराब

हिसार, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । निकटवर्ती गांव सरहेड़ा में ईंट भट्ठे पर काम करने

वाले दंपति के बीच हुई कहासुनी के बाद पत्नी ने पति की ईंट मारकर निर्मम हत्या कर दी।

फाग के दिन शाम को हुई उक्त घटना के समय पति व पत्नी ने शराब पी रखी थी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात्रि गांव सरहेड़ा में र्ईट भट्टे

पर कार्यरत एक मजदूर की पत्नी ने अपने पति की ईंट से वार करके निर्मम हत्या कर दी।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के

लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने मृतक के पड़ोसी बिहार के नालंदा जिले के हसनपुर

थाना के गांव रागगिर निवासी सरन के बयान पर मृतक की पत्नी नौनिडीह मैजरा निवासी सावित्री

के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी है। मृतक के पड़ोसी सरन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि होली के त्यौहार की

खुशी में गांव सरहेडा में स्थित शिव शंकर ब्रिक्स कंपनी ईट भट्टे पर कार्यरत मजदूर

शराब पीकर व रंग लगाकर त्योहार मना रहे थे। मजदूर सीता राम व उसकी पत्नी सावित्री भी

शराब पी रहे थे। दोनों ने मिलकर देर रात तक शराब पी थी।

रात्रि लगभग साढ़े 12 बजे मजदूर

सीताराम की बेटी कल्पना रोती हुई सरन के पास आई और बोली कि उसके मम्मी व पापा शराब

पीकर झगड़ा कर रहे हैं और उसकी मम्मी सावित्री ने उसके पापा सीता राम को ईंट से चोटें

मारी है। वो सीता राम की बेटी कल्पना के साथ सीताराम की झुग्गी के पास पहुंचा तो पाया

कि झुग्गी के बाहर मजदूर सीताराम बेहोशी की हालत में गिरा पड़ा था और सीताराम के सिर

पर व मुंह पर चोटें लगी हुई थी तथा खून निकला हुआ था। सीताराम की पत्नी सावित्री भी

नशे की हालत में झुग्गी के बाहर खड़ी थीजिसके

हाथ में ईट थी और माथे पर चोट लगी हुई थी। इस बारे ईट भट्ठे के मुंशी संदीप और भट्ठे

के मालिक प्रदीप को सूचित किया गया। एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल सीताराम

को सीएचसी बरवाला लाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस इस घटना की

जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top