नौजवान सभा की इकाई गठित, प्रदीप बैनीवाल प्रधान बने
हिसार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । नशे के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाते हुए जनवादी
नौजवान सभा ने डोभी गांव में युवा सम्मेलन करके नई इकाई का गठन किया। इसमें 15 सदस्यीय
कमेटी का चुनाव करते हुए प्रदीप बैनीवाल को प्रधान, सूरजमल को सचिव, मोनू व सुरेंद्र
उपप्रधान, रजत सहसचिव, सुनील को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
डोभी गांव में सोमवार को हुए इकाई सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए डीवाईएफआई
के जिला सचिव मुकेश दुर्जनपुर ने बताया कि 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के
अवसर पर 21वां जिला सम्मेलन का आयोजन सूबेसिंह स्मारक भवन में किया जायेगा जिसमें सैंकड़ों
प्रतिनिधि जिलास्तर के सम्मेलन में भागीदारी करेंगे। नवनिर्वाचित प्रधान प्रदीप बैनीवाल
ने गांव डोभी इकाई सम्मेलन में आए हुए युवाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस देश में
सबसे अधिक आबादी युवाओं की है परंतु उनको शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व खेल सुविधा उपलब्ध
कराए जाने की बजाए साजिश के तहत नशे की तरफ धकेला जा रहा है। नशा युवाओं को अपराध की
तरफ धकेल रहा है। आज उनकी उर्जा को सही दिशा में लगाने की जरूरत है, तभी विकसित भारत
बन पायेगा इस अभियान को तेज करने के लिए डीवाईएफआई ने युवाओं को अपने साथ जोड़ने के
लिए सदस्यता अभियान चलाया गया व नशे से दूर रहने की अपील की गई। जनवादी नौजवान सभा
गांव-गांव में जाकर नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर नशा भगाओ, खेल कराओ की मांग सरकार
व प्रशासन से कर रही है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए समाज के लोगों की भी जिम्मेदारी
बनती है। इस मौके पर रजत, सुनील, आशीष, सोनू, सुभाष, अंकित, हिमाशु, योगेश, राजेश, मोनू,
सुरेन्द्र आदि युवा साथी भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर