Haryana

हिसार : जन उत्थान सेवा समिति ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान​ शिविर में आए ​अतिथियों को सम्मानित करते आयोजक।

हिसार, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । जन उत्थान सेवा समिति की ओर से स्थानीय सेक्टर

1-4 पीएचसी सेंटर में राष्ट्रपति अवार्ड विजेता प्रहलाद शांडिल्य की दूसरी पुण्यतिथि

पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में अनेक गणमान्य लोगों ने बढ़चढ़

कर भाग लिया।

जन उत्थान सेवा समिति के प्रधान अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि प्रहलाद

शांडिल्य का पूरा जीवन समाजसेवा में बिता और हम सबके लिए वे प्रेरणा स्त्रोत हैं। इस

दौरान युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को आए हुए अतिथियों ने याद किया और युवाओं को

दिखाए हुए आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान रविन्द्र शांडिल्य, बलदेव पटवारी,

पृथ्वी घिराईया, जगदीश, रविन्द्र मुदगिल, सुशील उगालन, नवीन शर्मा, कृष्ण पूनिया, सज्जन

कुंडू, सुंदर, सुशील कौशिक मंगाली, सुरेश शर्मा प्रधान सूर्य नगर, रामफल शर्मा, गोपीराम,

मोहन, राजेश तथा राजकुमार गौड़ उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top