पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने क्षेत्रवासी, बोले वर्षों से झेल रहे हैं
समस्या
हिसार, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली रोड पर बरसाती पानी के लिए बनाए गए नाले
में बिना बरसात पानी बहने व आस-पड़ौस के लोगों को हो रही परेशानी पर जब विभागीय अधिकारियों
ने कोई ध्यान नहीं दिया तो क्षेत्रवासियों ने जाम लगा दिया। क्षेत्रवासियों ने जाम
के दौरान अधिकारियों पर समस्या की तरफ ध्यान न देने का आरोप जड़ा। मामला शहर के विद्युत नगर के पास का है, जहां पेट्रोल पंप के सामने दुकानदारों
ने रोड जाम कर दिया।
दुकानदारों का कहना है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता,
तब तक वे जाम नहीं खोलेंगे। जाम की सूचना मिलने पर अर्बन एस्टेट पुलिस मौके पर पहुंची
और जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन दुकानदार अधिकारियों को बुलाने के बाद ही जाम
खोलने पर राजी हुए। दुकानदारों का कहना था कि उन्हें ठोस समाधान चाहिए न कि कोरे आश्वासन।
जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट कर निकालना
शुरू किया।
दुकानदार रामलाल ने बताया कि वह करीब 25 साल से इस सडक़ पर काम कर रहा हूं और
वह खुद भी करीब 20 साल से इस समस्या से जूझ रहा है। यहां हमेशा पानी जमा रहता है और
यहां लगे ट्रांसफार्मर में करंट आता है। इस कारण कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोई सुनने
वाला नहीं है। हमें नहीं पता कि यह पानी कहां से आता है। सुबह पानी आता है और शाम तक
रुका रहता है, उसके बाद पानी सूख जाता है। अगली सुबह जब हम आते हैं, तो यहां पानी जमा
होता हुआ पाते हैं। हम इससे काफी परेशान हैं। यहां सडक़ आधी बनी हुई है और यहां गाडिय़ां
खराब हो जाती हैं। करंट की समस्या के डर से ग्राहकों को आने नहीं दिया जाता। क्षेत्रवासियों ने कहा कि यहां केमिकल युक्त पानी आ रहा है। यह पानी कहां से
आ रहा है, इसका पता लगाना अधिकारियों का काम है। इस पानी के कारण सडक़ पर इतनी फिसलन
हो जाती है कि गाडिय़ां फिसल जाती हैं और लोग घायल हो जाते हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर