Haryana

हिसार : आईटीआई प्राध्यापक ने छात्राओं से अपने घर पर करवाया झाड़ू-पोछा

राजकीय आईटीआई की छात्राएं मैडम पर आरोप लगाते हुए।

घर में काम न करने पर नाम काटने की और फेल करने

की धमकी

छात्राओं ने प्रूफ के तौर पर मैडम के घर पर काम

करने की बनाई वीडियो

शिकायत मिलने पर प्राचार्या ने जांच कमेटी गठित

की

कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने के दिए

आदेश

हिसार, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । बरवाला की राजकीय आईटीआई

की छात्राओं ने अपनी मैडम पर अपने घर में झाड़ू पोछा लगवाने और साफ सफाई करवाने तथा

छात्राओं के चरित्र पर भी सवालिया निशान लगाए जाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

इस मैडम

द्वारा इन छात्राओं को उसके घर में काम न करने पर नाम काटने की और फेल करने की धमकी

तक भी दी जा रही है। जिसके चलते इन छात्राओं समेत परिजनों व सामाजिक संगठनों में इस

मैडम की कार्यप्रणाली के प्रति काफी रोष पनप रहा है। इन आक्रोशित छात्राओं ने इस मैडम

की शिकायत प्रिंसिपल को कर दी गई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रिंसिपल ने एक

कमेटी गठित कर दी है और कमेटी को एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

इस मामले में रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आईटीआई की छात्राओं ने शनिवार को आरोप लगाया कि

यह मैडम ट्रेनिंग के बाद छात्राओं को अपने घर ले जाती है। घर पर छात्राओं से झाड़ू-पोछा

व साफ सफाई करवाई जाती है। जब ये छात्राएं झाड़ू-पोछा करने और साफ सफाई करने से मना

करती है तो इस मैडम द्वारा गाली गलौज करते हुए नाम काटने और फेल करने की धमकी दी जाती

है। छात्राओं ने प्रूफ के तौर पर मैडम के घर पर काम करने की वीडियो भी बनाई हुई है।

इस मैडम द्वारा इन छात्राओं से आईटीआई के परदे वगैरह भी साथ लगती नहर पर धुलवाए जाते

हैं ।

दोनों पक्षों की सुनकर बनाई जाएगी रिपोर्ट

जब इस बारे कमेटी में शामिल इंस्ट्रक्टर राजेश

कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जिस मैडम पर इन छात्राओं द्वारा आरोप लगाए जा

रहे हैं वह मैडम मेडिकल लिव पर है। इन छात्राओं की शिकायत मिलने के तुरंत बाद प्रिंसिपल

द्वारा इस मामले में पांच सदस्यों की कमेटी बना दी गई है। इस कमेटी द्वारा दोनों पक्षों

की सुनकर निष्पक्ष रूप से एक सप्ताह के अंदर-अंदर अपनी रिपोर्ट प्रिंसिपल को सौंप दी

जाएगी और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top