इंडियाना यूनिवर्सिटी अमेरिका की प्रतिभा गांधी ने डीएन कॉलेज में आयोजित कार्यशाला में दिया व्याख्यानहिसार, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । दयानंद महाविद्यालय रसायन विभाग की ओर से शोध पद्धति विषय पर एक द्विवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य विषय हैलोसायक्लाइजेशन के लिए फ्लेविन-निर्भर हैलोजेनेज की प्रतिक्रियाशीलता का विस्तार करना रहा। कॉलेज में शनिवार को हुई कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में अमेरिका की इंडियाना विश्वविद्यालय की प्रतिभा गांधी ने व्याख्यान दिया। उन्होंने रिसर्च करने के तरीके एवं रिसर्च से संबंधित छोटी-छोटी सावधानियां के बारे में बातें की तथा इस बात पर बल दिया की विषय का बेसिक नॉलेज बहुत ही जरूरी है। दयानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमें रिसर्च में नए-नए विषयों पर खोज करनी चाहिए और रिसर्च से संबंधित छोटी-छोटी सावधानियां बहुत जरूरी है। उन्होंने इस बात पर बल दिया की विषय का बेसिक नॉलेज होना बहुत ही जरूरी है। महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. सुनीता लेगा ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान की रिसर्च में प्रयोग में लाये जाने वाले उपकरणों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर डॉ. अर्चना मलिक, डॉ. पूजा, डॉ. मोहित, डाॅ. अमित कुमार, डाॅ. नरेश, गीता, अमित ढाका, अनु कुमारी, दीपिका, सुमन व साक्षी आदि विद्यार्थी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर