Haryana

हिसार : सिंचाई विभाग के ठेकेदारों ने बकाया अदायगी की मांग पर किया धरना-प्रदर्शन

सिंचाई विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते ठेकेदार।

25 तक पेमेंट नहीं हुई तो 26 से काम बंद करने की चेतावनीहिसार, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आल हरियाणा इरिगेशन कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन से जुड़े राज्य भर के ठेकेदारों ने यहां धरना-प्रदर्शन करके मिकाडा (माइक्रो इरिगेशन कमांड एरिया डवेलपमेंट अथॉरिटी) के अधीक्षक अभियंता को ज्ञापन देकर ठेकेदारों द्वारा किये गये विकास कार्यों की लम्बित बकाया पेमेंट देने की मांग की है। एसोसिएशन के प्रधान बलजीत सिंह ने धरना-प्रदर्शन के बाद मंगलवार काे बताया कि राज्य भर से आये ठेकेदारों की काम करने के बाद भी पिछले छह महीनों से अदायगी नहीं की जा रही। प्रधान ने कहा कि ठेकेदारों ने कमांड बिड डॉक्यूमेंट के अनुसार कार्य किये हैं। काम की समय पर अदायगी न होने से ठेकेदारों के भूखे मरने की नौबत आ गई है। बिना पैसे के उन्हें कोई भी दुकानदार मैटिरियल देने से मना कर गया है। हर तरह का सामान नकद में आता है। ऐसे में उनके सामने बड़ा भारी संकट खड़ा हो गया है। एसोसिएशन ने ज्ञापन में कहा है कि यदि 25 अप्रैल तक उन्हें उनका बकाया करोड़ों का भुगतान नहीं किया गया तो वे 26 अप्रैल से सारे कार्य बंद कर देंगे तथा निविदाओं का भी बहिष्कार करेंगे। आगे जो सरकार ने मिकाडा का बजट दिया है, उससे तो पीछे की अदायगी भी पूरी नहीं होगी। ठेकेदारों ने विभाग की कार्यप्रणाली की निंदा करते हुए अविलम्ब अपनी बकाया पेमेंट देने की मांग की है। प्रदर्शन करने वाले ठेकेदारों में देवीलाल शर्मा, मुरलीधर, धर्मपाल, राममेहर बूरा, विरेन्द्र, अनूप सिंह, हरप्रीत सिंह, भूपेश टाक, चरणजीत, नरेश कुमार, दारासिंह, पवन कुमार, पूर्ण सिंह, सुभाष चंद्र, पूर्ण सिंह, विनोद, सुनील कुमार सहित अनेक ठेकेदार शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top