सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने किए कड़े बंदोबस्त, नाके भी लगाए
हिसार, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दीपों के त्योहार दीपावली के अवसर पर जिलेभर में धूम रही। बाजारों में जमकर भीड़ उमड़ी और लोगों ने जमकर खरीददारी की। हर मार्केट की दुकान में ग्राहकों की भीड़ रही और वे खरीददारी करते दिखाई दिए।
जिलेभर में दीपावली की चहल-पहल रही। हर नागरिक एक दूसरे को छोटी दीपावली से लेकर भइया दूज तक की बधाई देते नजर आए। नागरिक खरीददारी में जुटे रहे और बच्चे पटाखे व अपनी अन्य सामग्री लेने में व्यस्त दिखाई दिए।
कपड़ों एवं महिलाओं से जुड़े सामान की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ दिखाई दी वहीं पुरूषों के कपड़ों व अन्य सामान से जुड़ी दुकानों पर पुरूष व बच्चे खरीददारी में व्यस्त रहे।
दीपावली के दौरान लक्ष्मी पूजन का विशेष महत्व है। ऐसे में लोगों ने खरीददारी में लक्ष्मी पूजन का विशेष ध्यान रखा। खरीददारी के चलते लोगों ने लक्ष्मी माता को प्रसन्न करने के लिए लक्ष्मी पूजन की विशेष सामग्री खरीदी।
दीपावली के त्योहार पर शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त किए हैं।
शहर की व्यस्तम राजगुरू मार्केट व अन्य बाजारों में सिविल वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं वहीं विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की है। पीसीआर व राइडर भी विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर