हिसार, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमालय परिवार की जिला इकाई ने ‘14 नवंबर को संकल्प स्मरण दिवस’ के उपलक्ष्य पर उपायुक्त अनीश यादव को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन केन्द्र सरकार के नाम सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व हरियाणा अध्यक्ष कुणालजीत एवं महामंत्री डॉ. मोनिका ने किया।
संगठन के जिला अध्यक्ष प्रदीप ने बुधवार को बताया कि हमारे देश के इतिहास में इस दिन का अहम महत्व है, जिस दिन संसद में समस्त सांसदों ने एकमत होकर चीन द्वारा कब्जाई गई एक-एक इंच जमीन वापिस लेने लिए प्रस्ताव पास किया था। इसके बावजूद पिछले इतने वर्षों से इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि हिमालय परिवार आरएसएस के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. इंद्रेश कुमार के निर्देशानुसार हिमालय की सुरक्षा एवं उसके संप्रभुता को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि इसके लिए हिमालय परिवार निरंतर अपने जागरूकता अभियान, पौधारोपण, सिंधु दर्शन यात्रा, संकल्प स्मरण दिवस गोष्ठियां आदि द्वारा समाज में जागरूकता लाने का प्रयास निरंतर संपूर्ण देश में करता है। इसी सिलसिले में हिमालय परिवार द्वारा संपूर्ण देश में अपनी जिलों की इकाइयों द्वारा 14 नवंबर को संकल्प स्मरण दिवस जागरूकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। हिमालय परिवार सोशल मीडिया पर भी ‘संकल्प स्मरण दिवस’ अभियान चला रहा है जिससे आमजन को भी इस अभियान में जोडक़र एकजुटता से इस मुद्दे को मुख्य धारा में जाया जा सके और केंद्र सरकार को भी इस बारे में सोचने एवं मंथन कर कार्य करने के लिए ठोस कदम उठाने पड़े। ज्ञापन प्रस्तुत करने के दौरान हिसार जिले से अध्यक्ष प्रदीप, महामंत्री गजबीर, सुनील एवं कंवरपाल के साथ सदस्य गुरमीत, सुमित, नेकीराम, सुभाष, मुकेश, संदीप, हरियाणा मीडिया प्रभारी दीपक आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर