Haryana

हिसार : एचएयू के छात्र का 50 लाख की फैलोशिप के साथ अमेरिका में चयन

एचएयू के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज के साथ रोहित व अन्य।

हिसार, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय

के छात्र रोहित धारीवाल का चयन अमेरिका की शीर्ष यूनिवर्सिटियों में से एक लिंकन यूनिवर्सिटी,

मिसौरी, अमेरिका में हुआ है। हिसार के गांव सुलतानपुर के रोहित अमेरिका में डॉ. अनिथा

चितूरी के दिशा-निर्देश में एमएससी की डिग्री हासिल करेंगे जिसके दौरान उन्हे लगभग

दो लाख रुपये प्रतिमाह छात्रवृति के साथ-साथ टयूशन व छात्र स्वास्थ्य बीमा का लाभ भी

दिया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने विद्यार्थी के चयन पर बधाई देते

हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। कुलपति ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका की लिंकन

यूनिवर्सिटी में रोहित का चयन विश्वविद्यालय में अपनाए जा रहे उच्च शैक्षणिक व अनुसंधान

मानकों का प्रतीक है। विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास व अंतरराष्ट्रीय

प्रदर्शन पर पूरा ध्यान दे रहा है। हाल ही के वर्षों में विश्वविद्यालय के अनेक विद्यार्थी

विश्व के अनेक प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में उच्च शैक्षणिक डिग्री हासिल करने के लिए

गए हैं। उन्होंने कहा कि एचएयू विश्व स्तर के विश्वविद्यालयों में शुमार है क्योंकि

यहां के विद्यार्थी न केवल विदेशों में पढ़ाई के लिए जाते हैं बल्कि विदेशी छात्र भी

पढ़ाई के लिए यहां आते हैं।

रोहित का मार्गदर्शन पौध रोग विभाग के वैज्ञानिक डॉ. विनोद मलिक ने किया। साथ

ही डॉ. हरदीप सिंह ने भी हरसंभव सहायता की। रोहित ने आईलिटस में सात बैंड और जीआरई

में 340 में से 301 अंक हासिल किए व इंटरव्यू में भी बेहतर प्रदर्शन किया। रोहित ने

पढ़ाई के साथ-साथ विश्वविधालय के माउंटेनिरिंग क्लब, क्विज कंपीटिशन व एनसीसी में भी

बढ़-चढ़कर भाग लिया और अवार्ड हासिल किए जिससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन

प्राप्त हुआ। रोहित ने बताया कि उनकी माता सुदेश एवं पिता राजेश कुमार के संस्कारों

व प्रोत्साहन के फलस्वरूप उन्हें आगे बढऩे और कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिलती रही। इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके

पाहुजा व मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य ने भी हौसला बढ़ाकर उनके उज्जवल भविष्य की

कामना की।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top