
प्रशिक्षण के दौरान खर्चा भी संबंधित संस्थान द्वारा उठाया जाएगा
हिसार, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं
मानविकी महाविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की छात्रा रक्षा जैन का तीन महीनें
के प्री-डॉक्टरल प्रशिक्षण के लिए मैक्स प्लेंक इंस्टीटयूट ऑफ टेरेस्ट्रीयल माइक्रोबायोलॉजी,
जर्मनी में चयन हुआ है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने बुधवार काे छात्रा को बधाई देते हुए उनके
उज्जवल भविष्य की कामना की है। कुलपति ने बताया कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय विश्व
स्तर के विश्वविद्यालयों में शुमार है। विश्वविद्यालय के अनेक विद्यार्थी न केवल विदेशों
में पढ़ाई के लिए जाते हैं बल्कि विदेशों से भी अनेक छात्र यहां पर शिक्षा प्राप्त
कर रहे हैं।
मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गेरा ने बताया
कि रक्षा जैन का चयन प्री-डॉक्टरल तीन महीने के प्रशिक्षण के लिए मैक्स प्लेंक इंस्टीटयूट
ऑफ टेरेस्ट्रीयल माइक्रोबायोलॉजी, जर्मनी में हुआ है जिसका विषय ‘मॉलेक्युलर रिस्पांस
आफ ऑक्सिजनिक फोटोट्रॉफ्स टू हाई आर्सेनिक एक्स्पोजऱ’ होगा। प्रशिक्षण के
दौरान खर्चा भी संबंधित संस्थान द्वारा उठाया जाएगा, जिसमें हर महीने छात्रवृत्ति भी
प्रदान की जाएगी। छात्रा रक्षा जैन का दाखिला पीएचडी के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान
नई दिल्ली में भी हुआ है। छात्रा ने अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई सूक्ष्म जीव विज्ञान
विभाग में सहायक वैज्ञानिक डॉ. अजय जांगड़ा के मार्गदर्शन में की है। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय
सैल की प्रभारी डॉ. आशा क्वात्रा व सहायक वैज्ञानिक डॉ. अनुज राणा उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
