
सुरेश लाम्बा अध्यक्ष व संदीप कुमार बने शाखा मंत्रीहिसार, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय मजदूर संघ से संबंधित हरियाणा पब्लिक हेल्थ कर्मचारी संघ का दूसरा वार्षिक अधिवेशन जिला अध्यक्ष अजीत फौजी की अध्यक्षता में हुआ। जिला मंत्री संदीप पान्नू के संचालन में शुक्रवार को हुए अधिवेशन में चुनाव पर्यवेक्षक प्रांतीय अध्यक्ष चांदराम चहल की देखरेख में सर्वसम्मति से संगठन की नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें रमेश पूनिया को चेयरमैन, सुरेश लाम्बा को शाखा अध्यक्ष, संदीप कुमार शाखा मंत्री, अजीत न्याणा संगठन मंत्री, अनिल भोजराज वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश लाडवा वित्त मंत्री, अजीत फौजी ऑडिटर, रामफल पूनिया व सत्यवान बधाणा मुख्य सलाहकार, मनोज कुमार प्रेस सचिव चुना गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई। उन्होंने इस अवसर पर कौशल रोजगार निगम कर्मचारियों को जल्द ही रोजगार एक्ट 2024 के तहत ज्वाइनिंग करवाने का आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
