हिसार, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हांसी सदर पुलिस ने कुलाना गांव में विवाह समारोह में महिला संगीत के दौरान डीजे पर नाचते समय हवाई फायर करने वाले रिटायर्ड फौजी के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। हर्ष फायरिंग का मामला अपराध शाखा में तैनात सिपाही प्रवीन कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में सिपाही प्रवीन कुमार ने कहा कि उसकी ड्यूटी सदर थाना हांसी क्षेत्र मे आपराधिक गतिविधियों व अपराधियों पर नजर रखने के लिए लगाई गई है। उन्होंने बताया कुलाना गांव 11 दिसंबर को दीपक नामक युवक की शादी थी और उससे एक दिन पहले 10 दिसंबर को रात को उनके घर के पास महिला संगीत कार्यक्रम के दौरान डीजे बज रहा था। और उस समय कुलाना निवासी सतीश उर्फ धोलिया ने डीजे पर नाचते वक्त रिवाल्वर से हवाई फायर किये थे जिसकी मौके पर मौजूद एक शख्स ने वीडियो बना ली थी। पुलिस के अनुसार सतीश उर्फ धोलिया के पास किसी भी हथियार का लाईसेंस नहीं है और उसने गांव में दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायर करके दहशत फैलाई है जिससे गांव में अमन शांति भंग होने का अंदेशा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर