हिसार, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । ‘हमारा प्यार-हिसार’ के सदस्यों ने आज एक बार फिर पिछले रविवार के बचे हुए काम को आगे बढ़ाते पीएलए पुलिस चौकी की अंदर और बाहर की दीवारों पर टेराकोटा पेंट कर उन्हें सुन्दर बनाया। हमारी पुलिस नागरिकों की सुरक्षा में तैनात रहती है जिसके चलते उसके पास स्वयं के लिए समय का अभाव रहता है। ऐसे में हमारा प्यार हिसार ने उनके परिसर को सुंदर रूप देने का बीड़ा उठाया। अभियान में सुशील खरींटा, डॉ. सुरेंद्र गर्ग, प्रो. हरीश भाटिया, कमल भाटिया, डॉ. राज वर्मा, डॉ. नरेश राखा, कविता टंडन, ममता छाबड़ा, रेखा गर्ग, सुमन ऐरन, सुहासिनी अग्निहोत्री, दिनेश बंसल, अमित गुप्ता, डॉ. निशांत बंसल, जितेंद्र बंसल, मनीष गोयल, विजय कादियान, गगन मेहता, युद्धवीर पानू, सचिन कुमार, साहिल गिरधर, हिमांशी साबू, वेदांत छाबड़ा, मिलिंद, ख़ुशी अरोड़ा, भूमिका, रोहित, राघव, रिमछा, इप्शिता, आदित्य, पुलकित, हितिषा व दक्षिता शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर