शुक्र करां मेरे दाता, तेरा शुक्र करां.. .. ..
हिसार, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी, मौहल्ला डोगरान में रविवार काे धूमधाम से मनाया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुघर में पहुंचकर माथा टेका। तीन दिनों तक चले उत्सव का समापन रविवार को दोपहर बाद किया गया।
गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी सेवा ट्रस्ट के प्रधान गोबिंद बेदी ने रविवार को बताया कि उत्सव का शुभारंभ 22 नवम्बर को अखण्ड पाठ साहिब के पाठ से किया गया था। बीती रात्रि को भी कीर्तन किया गया जिसमें असंख्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आज प्रात: पाठ की समाप्ति कर भोग डाला गया। इस दौरान जगप्रीत सिंह खन्ना वाले व गुरमेल सिंह हजूरी रागी दरबार साहब अमृतसर ने अपनी वाणी से गुरु नानक देव महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला व कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। कीर्तन के माध्यम से गुरु नानक देव की कुर्बानियों व सिखों के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा दिए गए बलिदान को याद किया गया। शुक्र तेरा मेरे दाता, तेरा शुक्र करां.. .., गुरु नानक फड़ लई बांह हुण डर कादा.. .., मेरे सर ते हाथ मेरे सतगुरु दा.. .., उच्ची-सुच्ची वाणी बाबे नानक दी भजन के स्वर से पंडाल गुंजायमान हो गया। अरदास के साथ अटूट लंगर चलाया गया।
प्रकाश उत्सव में ट्रस्ट के प्रधान गोबिंद बेदी, भाई चरणजीत, भाई जोगी, भाई सुरेन्द्र, गुलशन, पाली, पूर्व पार्षद पंकज दिवान, शालू दिवान, हरबंस मदान, हरीश, अनिल बेदी, जगदीश सेठी, हरीश सेठी, संतलाल, कालू, अनिल सेठी, सतीश कुमार, देवकीनंदन, दीपक, गिन्नी, अनूप, संदीप, जुगनू, अजय, राजू, गौरव, कमल, अरूण, पराग, टीटू, संजय, गोबिंद डिग्गा, गीतांशु बेदी, मनोज, साईंदास, बंसीलाल पठनेजा, सतेन्द्र भारद्वाज, कश्मीरी लाल पाहवा, किशनलाल डिग्गा, सुरेन्द्र डिग्गा सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर