हिसार, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसिज द्वारा आयोजित ऑल इंडिया स्तर के ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टैस्ट (जीपैट) परीक्षा तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च द्वारा आयोजित ऑल इंडिया नाइपर-जी प्रवेश परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। इन परीक्षाओं में जीपेट में 11 तथा नाइपर-जी में 12 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार को इस शानदार सफलता के लिए विभाग को बधाई दी है तथा सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने विभाग तथा विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी शानदार स्कोर प्राप्त करने पर विद्यार्थियों को बधाई दी है।
फार्मास्युटिकल विभाग की अध्यक्षा प्रो. सुमित्रा सिंह ने बताया कि विभाग के विद्यार्थी रमन ने जीपैट परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर सातवां रैंक तथा नाइपर-जी परीक्षा में 12वां रैंक प्राप्त किया है। इस विद्यार्थी को नाइपर (बायोटेक) में ऑल इंडिया स्तर पर 21वां रैंक प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त जीपैट तथा नाइपर-जी परीक्षाओं में ऑल इंडिया स्तर पर उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में जतिन कुमार, रजनी, विंकल, रवीना, शगुन, कीर्ति, गौरव, आदित्य, अंकित, प्रांजल तथा प्रीति शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA