हिसार, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने हाल ही में भारत की अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक इसजैक हैवी इंजीनियरिंग लिमिटेड द्वारा आयोजित ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव की मेजबानी की। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा संचालित इस ड्राइव में प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के 25 विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने विद्यार्थियों को बधाई दी। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि 1933 में स्थापित प्रसिद्ध कंपनी इसजैक हैवी इंजीनियरिंग लिमिटेड बिजली, चीनी, प्रक्रिया उपकरण एवं पर्यावरण इंजीनियरिंग जैसे विविध क्षेत्रों में काम करती है। उन्होंने गुजविप्रौवि के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव चलाने के लिए इसजैक हैवी इंजीनियरिंग लिमिटेड के डीएन मिश्रा और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. पुनीत कत्याल का भी आभार व्यक्त किया। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी अमन का चयन हुआ है। अमन जनवरी 2025 में 4.4 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ कंपनी में शामिल होंगे। ड्राइव का समन्वय यश जांगड़ा ने किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर