Haryana

हिसार : बच्चों को लेकर जा रही कार को मारी टक्कर, बच्ची घायल

पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज किया

हिसार, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नारनौंद क्षेत्र में तीन बच्चों के साथ अपने घर

जा रहे एक व्यक्ति की कार को पीछे से दूसरी कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बच्चे

और चालक को भी चोटें लगी हैं।

नारनौंद पुलिस को दी शिकायत में सुमंत सिंह ने शनिवार को बताया कि वह गांव

गढ़ी अजीमा का रहने वाला है। गत दिवस वह, बेटा सात वर्षीय विनीत, बेटी 13 वर्षीय गुरलीन

और मेरी भांजी ढ़ाई साल की पिहु सहित हम सभी मेरी कार में सवार होकर माजरा प्याऊ से

अपने घर जा रहे थे। जब हम मोठ गांव से निकलकर गांव के नजदीक पहुंचे तो शाम करीब पांच

बजे गांव गढ़ी अजीमा के पास एक रिटीज कार ने उसकी कार में पीछे से टक्कर मार दी। वह

कार गांव लोहारी राघो निवासी रजत चला रहा था। उसके बाद रजत अपनी कार लेकर मौके से फरार

हो गया। इस एक्सीडेंट में मेरी बेटी गुरलीन को काफी चोटें लगी और उसके पांव में फ्रैक्चर

हो गया। दुर्घटना के बाद वह बेटी को इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गया।

जहां पर डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। पुलिस ने कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top