मां ने लगाया क्षेत्र के ही युवक पर भगा ले जाने का आरोप
हिसार, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । बरवाला शहर क्षेत्र में अपने परिजनों को खाने में
नींद की दवाई देकर एक युवती फरार हो गई। सुबह जब घरवाले उठे तो उन्हें युवती के फरार
होने का पता चला। परिजनों ने शहर के एक युवक पर लड़की को बहला फुसलाकर कर ले जाने के
आरोप में पुलिस को दी शिकायत दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बरवाला की श्याम कॉलोनी निवासी
महिला ने शुक्रवार को बताया कि वह अपने परिवार के साथ बरवाला में रहती है। शाम को जब
परिवार के सदस्य खाना खा रहे थे तो उनकी बेटी ने खाने में नींद की दवाई मिला दी और
दवाई मिला भोजन सभी को खिला दिया। इस कारण रात को परिवार के किसी सदस्य की नींद नहीं
खुली। इसके बाद उनकी गुरुवार रात लगभग दो बजे बिना किसी को कुछ बताए कहीं पर चली गई।
सुबह उन्होंने देखा कि उनकी बेटी घर पर नहीं है। लड़की के परिजनों ने उनकी आस पड़ोस व
जानकारों से पता किया, तो कहीं पर कोई जानकारी नहीं मिली। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी
बेटी को आईटीआई क्षेत्र निवासी राहुल बहला-फुसलाकर ले गया है। पुलिस ने महिला की शिकायत
पर केस दर्ज करके लड़के व लड़की की तलाश शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर