Haryana

हिसार : गौपुत्र सेना ने 15 बैलों से भरा ट्रक पुलिस हवाले किया

धुंध के कारण डिवाइडर से टकराया ट्रक।
डिवाइडर से टकराए ट्रक में भरे बैल।

बरनाला से भरकर मेवात में वध के लिए ले जा रहे थे बैलहिसार, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश के विभिन्न मार्गों से होते हुए हो रही गौतस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। धुंध में बड़े स्तर पर पंजाब से बैलों को अवैध तरीके से कत्लखानें वध के लिए ले जाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह बरवाला थाना क्षेत्र बालक चौपटा पर बैलों से भरा ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। ट्रक में 15 बैल भरे हुए थे।गौपुत्र सेना बरवाला तहसील अध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंजाब की तरफ से बैलों को भरकर हिसार होते हुए गाड़ी मेवात जानी है। यह सूचना हमने पुलिस को दी और बालक चौपटा पर पहुंच गए। यहां पर धुंध में ट्रक चालक को दिखाई नहीं दिया और ट्रक डिवाइडर से टकरा ​गया। धुंध का फायदा उठाकर चालक व अन्य मौके से फरार हो गए। कमलजीत ने बताया कि जेसीबी मशीन की सहायता से पुलिस की देखरेख में ट्रक को फुटपाथ से हटाया और उसमें भरे गए बैलों को श्री गोपाल गौशाला टोहाना रोड बरवाला में उतारा गया। ट्रक में कुल 15 गोवंश मिले जिनमें से दो की मृत्यु हो गई। थाना बरवाला से पहुंचे आईओ सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार ने बताया कि ट्रक और बैलों को कब्जे में लिया है। ट्रक मालिक का नाम पंजाब के मोगा जिले के गांव चक तेहरेवाला निवासी सतनाम सिंह व चालक का नाम तरनतारन के खेमकरण रोड पट्टी निवासी शलविंदर सिंह बताया गया है। ट्रक में बैलों को भरवाने में शामिल कुछ अन्य नाम भी सामने आए हैं, जिनमें टोहाना निवासी पोला, कुलदीप, कृष्ण व राहुल है, जो कि बैलों को इकट्ठा करके लाए थे। शिकायत के आधार पर आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। इस मौके पर गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी, मोहित किरोड़ी, प्रमोद स्वामी, विक्रम सैन, सौरभ नोयल, दीपक जांगड़ा व अमरजीत सहित अन्य मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top