हकृवि में जेएसडब्ल्यू अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ
हिसार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि खिलाडिय़ों को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास भी होता है।
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज गुरुवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सैंटर स्थित बहुउद्देशीय हाल में जेएसडब्ल्यू अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि खेलों से खिलाडिय़ों में अनुशासन एवं भाइचारे की भावना प्रबल होती है। खिलाडिय़ों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल स्पर्धाओं में बेहतर खेल का प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान महिला पहलवानों कि खोज कर उनको प्रोत्साहित करना है।
जेएसडब्ल्यू द्वारा हिसार जिले में स्थित अखाड़ो में कुश्ती सीख रहे खिलाडिय़ों के लिए टैलेंट हैट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न अखाड़ों की महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला खिलाडिय़ों के लिए वेट की 6 कैटेगरी बनाई गई हैं जिसमें 45, 50, 55, 60, 65 तथा 65 से अधिक वजऩ वाली प्रतिभागी भाग ले सकती हैं।
इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़, मीडिया एडवाइजर डॉ. संदीप आर्य, हेड ऑफ ऑपरेशन, आईआईएस हिसार सत्यप्रकाश, एडिशनल डायरेक्टर साई, वीके मनचंदा, आईआईएस कुश्ती हेड कोच सियानंद, साई से कुश्ती के सीनियर कोच राजेश व बॉक्सिंग कोच राजेश उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर