Haryana

हिसार : गलघोटू वैक्सीन से पशु का दूध सूखना मात्र एक भ्रम : डा. बिश्नोई

टीकाकरण का निरीक्षण करते हुए डा.रामनिवास बिश्नोई।

हिसार, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पशुपालन व डेयरी विभाग ने गलघोटू व मुंह खुर संयुक्त टीकाकरण अभियान के तहत पशु हस्पताल शेखुपुर दड़ौली द्वारा गांव में घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पशुपालकों को जानकारी भी दी।

डा. रामनिवास बिश्नोई ने बुधवार को बताया कि पशुओं के टैग लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। टैग लगाने के साथ-साथ पशुओं का रजिस्ट्रेशन भी आनलाइन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाय और भैंस प्रजाति के पशुओं की टैगिंग की जाएगी ताकि टीकाकरण व अन्य सुविधाओं का लाभ पशुपालक उठा सकें। उन्होंने पशुपालकों से अनुरोध किया कि वे सभी पशुओं की टैगिंग जरूर करवाएं। उन्होंने बताया कि मुंह खुर व गलघोटू की संयुक्त वैक्सीन लगाई जा रही है। गलघोटू एक जानलेवा बीमारी है और मुंह खुर के कारण पशु के दूध देने की क्षमता घट जाती है जिससे पशुपालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

इस वैक्सीन का टीकाकरण हो जाने पर पशु काफी हद तक सुरक्षित हो जाते हैं। टीकाकरण से पशुओं का कोई नुकसान नहीं होता है। अक्सर पशुपालकों में यह भ्रम रहता है कि बार-बार टीकाकरण से पशुओं का दूध सूखता है और तकलीफ होती है तो इस से भी निजात मिल सकेगी। उन्होंने पशुपालकों से अपील की कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण जरूर करवाएं। इस अभियान की टीमें पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा.सुखविंद्र व उपमंडल अधिकारी डा.सुरेंद्र के नेतृत्व में गठित की गई है। इस मौके पर वीलडीए अनिल, शुभम, पवन, आशीष, विक्रम, जगतपाल आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top