हिसार, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरियाणा प्रांत का राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती वर्ष समापन समारोह भारत माता मंदिर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एचएयू कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज रहे। उन्होंने बताया कि इस संसार में हर इंसान जन्म से मृत्यु तक एक ग्राहक की श्रेणी में आता है। उन्होंने ग्राहकों के शोषण को रोकने के लिए व उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए ग्राहक पंचायत की प्रशंसा की व बताया कि संगठन आम लोगों की विभिन्न समस्याएं जैसे जल, सड़क, परिवहन, शिक्षा, चिकित्सा आदि अनेकों विषय पर कार्य कर रहा है एवं ग्राहकों की समस्याओं का समाधान कर रहा है।
उन्होंने स्वदेशी वस्तुएं अपनाने पर भी जोड़ दिया। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल ने ग्राहकों के अधिकारों के बारे में अवगत कराया जिसमें सूचना का अधिकार, शिकायत करने का अधिकार, मिलावट आदि रोकने के लिए खाद्य सामग्री परीक्षण, सोने के आभूषण खरीदने पर बरतने वाली सावधानी आदि ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष नवीन जैन जी ने बताया कि पूरे प्रांत में विभिन्न जिलों से 102 कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में पहुंचे। हरियाणा प्रांत में विभिन्न जिलों में पूरे स्वर्ण जयंती वर्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
जिला संघसंचालक भूपेंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ 56 संगठन अलग-अलग विषयों पर कार्य कर रहे हैं जिसमें ग्राहक पंचायत भी एक है। ग्राहकों के हित के लिए 1974 से यह संगठन निरंतर कार्य कर रहा है और अपना स्वर्ण जयंती वर्ष बना रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह सतीश कुमार ने संघ व विविध संगठनों के बीच में संबंध पर प्रकाश डाला। प्रांत संगठन मंत्री मुनेश शर्मा ने सभी अधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में हिसार के अध्यक्ष रमेश गर्ग, संगठन मंत्री सुमित सैनी, अमित शर्मा, अनिल वत्स, मदन खिचड़, श्रीमती अंजलि गोयल, अनिल सैनी, विजय अरोड़ा, श्याम सुंदर, राजेश वत्स, घनश्याम, नरेश वर्मा, राजेश सैनी आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर