Haryana

हिसार : नौवें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन

दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथिगण।

धूमधाम से मनाई गई भगवान धन्वंतरि जयंती

हिसार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नौवें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में नजदीकी गांव माइयड़ स्थित आयुष अस्पताल में वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार थीम के तहत व्याख्यान व संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान धनवंतरि जयंती धूमधाम से मनाई गई।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. धर्मपाल पूनिया ने मंगलवार को बताया कि उपायुक्त प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में भगवान धनवंतरि के सम्मान में मेगा निशुल्क चिकित्सा कैंप भी आयोजित किया गया। इस कैंप से लगभग 250 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। कार्यक्रम में माइयड़ गांव के सरपंच विकास मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन को भी सुना गया। डॉ. धर्मपाल पूनिया ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुर्वेद के जन आरोग्य पहलू के लिए जनसंदेश, जन भागीदारी और जन आंदोलन पर जोर दिया जा रहा है। आयुर्वेद दिवस कृषि आयुर्वेद को बढ़ावा देने, लोगों को स्वयं भागीदारी के लिए सशक्त और प्रोत्साहित करके स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और आयुर्वेद की क्षमता का दोहन करने के लिए पेशेवरों को उत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि व्याख्यान व संगोष्ठी कार्यक्रम के माध्यम से आयुर्वेद द्वारा जीवन शैली व स्वास्थ्य सुधार के लिए जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया गया।

इसके साथ आमजन को उचित खानपान और जीवनशैली को अपनाकर स्वस्थ रहने एवं सामान्य समस्याओं के कारण एवं निदान के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही मोटा अनाज एवं सर्दियों में उपलब्ध अन्य खानपान के बारे में जागरूक करते हुए औषधीय पौधों के बारे में भी ज्ञानवर्धन किया गया। नोडल अधिकारी डॉ. कमल प्रकाश तथा डॉ. सुमित बेरवाल ने कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर में विभिन्न जाँचों के साथ बीपी, मधुमेह व एनीमिया से संबंधित के अतिरिक्त योग सहायकों के द्वारा योग का अभ्यास करवाया गया और योग लाभ के बारे में जानकारी दी गई। कैंप में रोगियों की जटिल बीमारियों का परीक्षण कर नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top