HEADLINES

हिसार : पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, अभिनेत्री मुनमुन दत्ता व युविका चौधरी के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में दर्ज मुकदमा खारिज

युवराज सिंह
युविका चौधरी
मुनमुन दत्ता

उच्चतम कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर आरोपी सेलेब्रिटीज़ को जेल भिजवाकर ही लेंगे दम : रजत कलसनहिसार, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा पुलिस की स्टेट क्राइम ब्रांच ने पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की प्रसिद्ध अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी व बिगबॉस फेम अभिनेत्री युविका चौधरी के खिलाफ दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कल्सन द्वारा हांसी के थाना शहर में करीब चार साल पहले दर्ज एससी एसटी एक्ट में दर्ज मुकदमों में हिसार की एससी एसटी एक्ट के तहत स्थापित अदालत में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल की है। दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अपनी कैंसिलेशन रिपोर्ट में आरोपियों का बचाव करते हुए कहा है कि इन सेलिब्रिटीज ने दलित समाज के बारे में वीडियो में टिप्पणी जरूर की है लेकिन इनकी मंशा दलित समाज को अपमानित करने की नहीं थी। इससे पहले भी पुलिस ने विवादित वीडियोज की एफएसएल जांच करने के नाम पर चार साल तक जांच को ठंडा बस्ते में डाले रखा था।इन मुकदमों के शिकायतकर्ता दलित अधिकार कार्यकर्ता व वकील रजत कल्सन ने शनिवार को बताया कि युवराज सिंह ने खुद के खिलाफ दर्ज मुकदमे को गैर कानूनी बताते हुए इसे खारिज करने के लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे थे जहां पर जस्टिस अमोल रतन सिंह जी बैंच ने युवराज सिंह की पिटीशन यह कहते हुए खारिज कर दी थी कि युवराज के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में पहली नजर में मुकदमा बन रहा है। इसी दौरान मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता जी भी अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे को खारिज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में गई थी जहां पर सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि मुनमुन दत्ता की टिप्पणी प्रथम दृष्टिया दलित समाज के लिए अपमान है, जिसके बाद मुनमुन दत्ता ने अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली थी। अधिवक्ता कल्सन ने कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा इन सेलिब्रिटीज की याचिका टिप्पणी सहित खारिज करने के बाद भी हरियाणा पुलिस ने मुकदमों को खारिज कर सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाने का काम किया है। सेलेब्रिटीज़ के खिलाफ दर्ज इन मुकदमो के शिकायतकर्ता रजत कलसन में हरियाणा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की हांसी पुलिस ने इन मामलों में आरोपी सेलेब्रिटीज़ के विरुद्ध अपनी जांच लगभग पूरी कर ली थी तथा आरोपी सेलेब्रिटीज़ को हांसी पुलिस ने हाइकोर्ट के आदेशों के बाद औपचारिक तौर पर गिरफ्तार कर उनसे मोबाइल व उनके लैपटॉप वगैरा भी जप्त किए गए थे तथा हांसी पुलिस ने इस मामले में आरोपी सेलेब्रिटीज़ के खिलाफ हिसार की संबंधित अदालत में चार्जशीट देने की तैयारी कर ली थी जिसका अंदेशा पहले से ही आरोपी सेलिब्रिटीज को था, उन्होंने इस मामले की जांच को अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर हरियाणा स्टेट क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कराया।क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने इस मामले में अदालत में कैंसिलेशन रिपोर्ट दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में हरियाणा पुलिस के डीजीपी रैंक से लेकर डीइसपी रैंक तक के अधिकारी शामिल है तथा इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।कल्सन ने कहा कि अगर पुलिस व आरोपी सेलेब्रिटीज़ यह सोच रहे हैं कि वे इस मामले में चुप बैठेंगे तो उनका सोचना गलत है वह इस मामले में उच्चतम स्तर के कानूनी विकल्पों का प्रयोग कर आरोपी सेलेब्रिटीज़ को जेल की सलाखों के पीछे भिजवाने का काम करेंगे। इस मामले में पुलिस ने हिसार की एससी एसटी एक्ट की व्यवस्था स्थापित विशेष अदालत के न्यायाधीश गगनदीप मित्तल की अदालत में कैंसिलेशन रिपोर्ट पेश की है। इसके बाद शिकायतकर्ता को अदालत की तरफ से नोटिस प्राप्त हुए तथा नोटिस प्राप्त होने के बाद उन्होंने अदालत में बयान दर्ज कराए हैं कि वह पुलिस की जांच से कतई संतुष्ट नहीं है। इस बारे में आगामी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top