हिसार, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । साइबर थाना पुलिस ने मनी लॉन्ड्रिंग में आधार कार्ड के प्रयोग का भय दिखा 15 लाख की ठगी मामले में साेमवार काे दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी यूपी के कानपुर स्थित किदवई नगर निवासी रितेश कुमार गुप्ता है।उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग में आधार कार्ड के प्रयोग का भय दिखाकर हिसार निवासी डॉक्टर से ठगे गए 15 लाख रुपए किदवई नगर कानपुर निवासी ज्ञानेंद्र उर्फ विकास के बैंक अकाउंट में गए। आरोपी रितेश गुप्ता, ज्ञानेंद्र उर्फ विकास के साथ काम करता है। रितेश गुप्ता ने ज्ञानेंद्र उर्फ विकास का बैंक अकाउंट कमीशन पर आगे किसी ओर को बेच दिया। ज्ञानेंद्र उर्फ विकास को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले के अनुसार थाना साइबर में एनसीसीआरपी पोर्टल से इस वर्ष 14 अक्टूबर को 15 लाख रुपए की ठगी होने के बारे में शिकायत प्राप्त हुई। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वह पेशे से डॉक्टर है। उसके बच्चे विदेश में रहते है। गत चार अक्टूबर को उसके पास आए फोन पर कहा कि आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग कर एक पार्सल दुबई भेजा गया है जिसमें पुलिस की वर्दी, पहचान पत्र, 150 ग्राम केटामिन और तीन डेबिट कार्ड है। साथ ही कॉलर ने पुलिस में शिकायत की बात कही और शिकायतकर्ता से कहा कि वह मनी लॉन्ड्रिंग में सस्पेक्टेड है। कॉलर ने उसे वारंट और गिरफ्तारी का भय दिखा 15 लाख रुपए की ठगी की। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज करके जांच करते हुए अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। पकड़े गए रितेश गुप्ता को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गय, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर