हिसार, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । सदर क्षेत्र के गांव
न्योली कलां के पास एक युवक ने रेल से कटकर जान दे दी। मृतक युवक नौंवी कक्षा में पढ़ता
था और बार्बर का काम सीख रहा था। युवक के ट्रेन से कटने की सूचना मिलने पर रेलवे
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। सूचना
के बाद युवक के परिजन अस्पताल पहुंचे। हिसार की स्वागत कॉलोनी के रहने वाले मृतक के
परिजनों ने बताया कि 18 साल का रोबिन नौंवीं कक्षा में पढ़ता था। इसके अलावा वह बार्बर
का काम भी सीख रहा था। बुधवार सुबह रॉबिन और उसके पिता के बीच में झगड़ा हुआ। रॉबिन
अपनी मौसी से मिलने की बात कह रहा था जबकि उसके पिता ने उसे जाने से इनकार कर दिया
था। उसके बाद वह अपने मामा की बाइक लेकर घर से निकला। न्योली कलां रेलवे फाटक के पास
बाइक खड़ी कर सामने से आ रही रेलगाड़ी से कट कर जान दे दी। सूचना मिलने पर राजकीय रेलवे
पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक के नंबर प्लेट से परिजनों को फोन कर सूचना दी। उसके बाद
पुलिस शव को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंची।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर