Haryana

हिसार : खेत में पानी लगाने गए किसान की करंट लगने से मौत

ट्यूबवैल की मोटर चलाते समय लगा करंट

हिसार, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । हांसी उपमंडल के गांव भाटोल जाटान में फसलों में पानी लगाने के लिए मोटर चलाने गए एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक भाटोल जाटान निवासी जगदीश के बयान पर इत्तेफाकिया मौत की कार्रवाई की है।

पुलिस को दिए बयान में मृतक जगदीश के भाई वीरेंद्र ने बताया कि उसका बड़ा भाई जगदीश बुधवार सुबह करीब 8 बजे खेत में फसल में पानी लगाने के लिए गया था। इस दौरान उसके साथ उनका सीरी भी खेत में गया था। खेत में पहुंच कर जगदीश ने जैसे ही पानी चलाने के लिए ट्यूबवेल की मोटर चलाई तो ट्यूबवेल की ड्राइवरी में पहले से ही करंट था। मोटर शुरू करते ही जगदीश भी करंट की चपेट में आ गया।

वीरेंद्र ने बताया कि जगदीश को करंट लगा देख कर उनके मजदूर ने भाग कर मीटर के पास लगे मेन स्विच को बंद किया। मजदूर द्वारा मेन स्वीच ऑफ करने के बाद जगदीश बेहोशी की अवस्था में जमीन पर गिर गया। इसके बाद मजदूर ने जगदीश को करंट लगने की सूचना परिजनों को दी। जगदीश के परिजन खेत में पहुंचे और जगदीश को उपचार के लिए हांसी के एक निजी अस्पताल में लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top