Haryana

हिसार : पूर्व सैनिकों ने ढाणा कलां में किया रेजांगला शहीद सम्मान समारोह

अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते यादव समाज के सदस्य।

हिसार, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । रेजांगला बटालियन में तैनात पूर्व सैनिकों की ओर से जिले के गांव ढाणा कलां में राष्ट्रीय अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के संरक्षक कर्नल घीसाराम यादव की अध्यक्षता में रेजांगला शहीद सम्मान समारोह आयोजन किया गया। समारोह के शुभारंभ में 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन के महा योद्धा वीर सेनानी अमर शहीद राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई तथा रेजांगला में शहीद हुए परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया।

ढाणा कलां में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के संरक्षक कर्नल घीसाराम यादव ने कहा हम सब का कर्तव्य बनता है कि इन शहीदों के सम्मान में शौर्य स्थल, स्मृति द्वार, पार्क, मार्ग आदि का निर्माण करवायें जो कि आने वाली भावी पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायी भी होंगें तथा उन्हें अपने पूर्वजों के अदम्य साहस व वीरता के बारे में जानकारी मिल सकेगी। समारोह में केंद्र सरकार से अहीर रेजिमेंट के गठन की भी मांग की गई।

इस अवसर पर खाप गठन के लिए प्रकाश डाला। सम्मान समारोह 1962 में हुए भारत चीन युद्ध के वीर शहीद सही राम की सुपुत्री को भी सम्मानित किया गया। तथा जलुरा ऑपरेशन में पांच आतंकवादियों को मार गिराने वाले 13वीं कुमाऊं में रेजिमेंट में तैनात जमालपुर निवासी सतबीर सिंह, व ढाणी पिरान निवासी सतबीर सिंह को भी अदम्य साहस का परिचय देते हुए कौम का नाम रोशन किए जाने पर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में समाजसेवी नरेश यादव ने ढाणा खुर्द गांव में रेजांगला शहीद स्मृति द्वार व मार्ग पर बनवाने की घोषणा की।

समारोह में जयप्रकाश यादव व ओपी यादव प्रधान यादव सभा हांसी ने शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। समारोह में मंच संचालन कप्तान राजेंद्र सिंह गुड़ियानी ने किया। इस अवसर पर हरेंद्र यादव, पूर्व सरपंच रंगी राम, सरपंच भूप सिंह सैनी, हिसार यादव सभा के प्रधान चंद्रभान यादव, राव रामफूल बास पदमका, टूण्डक खाप के संयोजक सूबेदार उदयवीर सिंह, रिटायर्ड एसडीओ धर्मपाल यादव, राव बीर सिंह बीरन, पूर्व सरपंच वेद प्रकाश बरसाना, सीताराम यादव, यादव सभा हिसार के पूर्व प्रधान अजीत सिंह यादव सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक व यादव समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top