केन्द्र ने एमएसएमई के माध्यम से अनेक योजनाएं शुरू की, युवा चमका सकते भाग्यमार्केटिंग की चिंता समाप्त, अब तैयार माल खुद खरीदेगी एमएसएमई
हिसार, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित लघु एवं सूक्ष्म उद्योग विभाग के तहत अब हर हाथ को काम मिलेगा। अपना बिजनेश करने के इच्छुक युवा व अन्य लोग इसके तहत ऋण लेकर अपना बिजनेश शुरू कर सकते हैं। योजना के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 250 करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।यह बात एमएसएमई पीसीआई के राष्ट्रीय डिप्टी चेयरमैन यशपाल अटवाल ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस अवसर पर सातरोड निवासी सुनील कुमार शर्मा को हरियाणा वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया। इस दाैरान पंजाब चेयरमैन बलबीर सिंह, सदस्य शिनाख सिंह फिरोजपुर, बलविन्द्र सिंह गुरू हर सहाय, राजेश शर्मा व जंभ शक्ति ट्रस्ट के चेयरमैन विकास गोदारा भी मौजूद रहे।
यशपाल अटवाल ने बताया जनसंख्या के साथ—साथ बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी को रोजगार देना संभव नहीं है और विकसित देश भी हर युवा को रोजगार नहीं दे पा रहे हैं। ऐसे में केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित एमएसएमई पीसीआई विभाग युवाओं के हित में बड़ी योजनाएं लेकर आया है। योजना के तहत कोई भी कारोबार करने के इच्छुक नागकि को पैन कार्ड व आधार कार्ड पर 10 लाख तक लोन दिया जा सकता है। इसके अलावा व्यवसाय के हिसाब से लोन बढ़ाया भी जा सकता है।यशपाल अटवाल ने बताया कि व्यवसाय शुरू तो कोई भी कर सकता है लेकिन सबसे बड़ी समस्या मार्केटिंग की होती कि उसके तैयार माल को खरीदेगा कौन। ऐसे में केन्द्र सरकार की योजना के अनुसार यदि कोई एमएसएमई के माध्यम से लोन लेकर कारोबार शुरू करता है तो उसका तैयार माल एमएसएमई खुद खरीदेगी, अब उसकी मार्केटिेंग की चिंता भी खत्म हो गई लेकिन उसका तैयार माल क्वालिटी पर खरा उतरना चाहिए। एमएसएमई के पंजाब चेयरमैन बलबीर सिंह ने बताया कि एमएसएमई के माध्यम से यदि कोई स्वरोजगार करना चाहता है तो लोन लेने में उसके सामने बैंकों की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जो बैंक आसानी से लोग देगा, उससे ही उसका लोन पास करवाया जाएगा ताकि उसके काम में देरी न हो। उन्होंने कहा कि योजना को जल्द ही गांव-गांव व शहर-शहर तक पहुंचाया जाएगा ताकि सरकार की इस योजना से हर कोई लाभांवित हो सके। इस अवसर पर नवयिुक्त वाइस चेयरमैन सुनील शर्मा ने खुद को वाइस चेयरमैन बनाए जाने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गई है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हिसार में एमएसएमई का कार्यालय खोला जाएगा ताकि जरूरतमंदों को सही जानकारी देकर योजना का लाभ दिया जा सके।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर