
सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन की खिलाड़ी का उत्कृष्ट प्रदर्शन
हिसार, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर
आदमपुर स्टेडियम की महिला मुक्केबाज़ किरन गोदारा ने आठवीं एलीट महिला नेशनल बॉक्सिंग
चैंपियनशिप में 80 किलो भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया है। हाल ही में हुई इस प्रतियोगिता
में किरण ने अखिल भारतीय पुलिस की तरफ़ से खेलते हुए यह उपलब्धि पाई।
सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन के खेल इंचार्ज सूबे सिंह बेनीवाल ने बताया कि आदमपुर
के जवाहर नगर निवासी श्रीराम गोदारा की बेटी किरन गोदारा ने सात साल पहले सुभाष चंद्रा
फ़ाउंडेशन बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर आदमपुर स्टेडियम में फ़ाउंडेशन के प्रतिभाशाली कोच
लक्ष्मण रावत की देखरेख में खेलना शुरू किया था।
इससे पहले किरन गोदारा ने खेलो इंडिया
राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त कर स्पोर्ट्स कोटे में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा
बल (सीआईएसएफ) में हवलदार के पद पर नियुक्त हुई थी। सुभाष चंद्रा फ़ाउंडेशन द्वारा जिला के भिन्न- भिन्न गांव में लगभग 50 खेल
का केंद्र स्थापित किए हुए हैं। इनमें भिन्न-भिन्न खेलों के लगभग 2500 लड़के-लड़कियां
खेलों के माध्यम से अपने सपनों को साकार कर रहे हैं और अब तक 33 लड़के-लड़कियां स्पोर्ट्स
कोटे में पैरामिलिट्री फोर्सेसी व हरियाणा गवर्नमेंट में नौकरी लग चुके हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
