
डॉ. देवेंद्र मोहन को सचिव व संजय भ्याना को मिला कोषाध्यक्ष का दायित्व
हिसार, 16 मार्च (Udaipur Kiran) ।भारत विकास परिषद वीर शाखा, हिसार की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। इसमें
2025–26 के लिए दायित्वधारियों का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया में पर्यवेक्षक की भूमिका श्रीमती अनुपमा अग्रवाल, प्रांतीय
संयोजक, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन ने निभाई। डॉ. महिपाल यादव राष्ट्रीय सचिव, ग्रामीण
विकास ने बताया कि वीर शाखा के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से डॉ. रमेश आर्य, सचिव पद
पर डा. देवेंद्र मोहन तथा कोषाध्यक्ष पद पर संजय भ्याना को चुना गया है। इस अवसर पर
डॉ. तिलक राज आहुजा ने विश्वास जताया कि नई टीम और अधिक ऊर्जा तथा समर्पण के साथ अपने
दायित्वों को निभाएगी। शाखा सलाहकार मदनलाल यादव तथा डॉ. सतीश वर्मा ने नवनियुक्त सदस्यों
को बधाई दी और भविष्य में भी अपना सहयोग व मार्गदर्शन बनाए रखने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि वे भारत विकास परिषद को अपनी मां की तरह
मानते हैं और जिस प्रकार से व्यक्ति अपनी मां के प्रति समर्पण भाव से सेवा में संलग्न
रहता है। उसी भाव से वे भी अपने पद की गरिमा को समझते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन
करेंगे।
इस अवसर पर नवनियुक्त पार्षद डॉ. सुमन यादव का सम्मान किया गया। डॉ. सुमन यादव
ने सम्मान के लिए शाखा सदस्यों का आभार व्यक्त किया और समाज हित के कार्यों को आगे
बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कुलभूषण शर्मा, चंद्रभान वर्मा, सीबी चोपड़ा, संतलाल
मेहता, विजय चावला, डॉ. पूनम सिधर, सुनीता भार्गव, समता, कविता मल्हान, सविता आर्य,
रवि भूषण मोंगा, डॉ. आत्मप्रकाश, यशवंत जैन, प्रदीप वर्मा, अजीत सिंह, डॉ. वीरेंद्र
यादव, विकास खरब, जगतपाल शास्त्री, धर्मपाल गर्ग, संतलाल वर्मा, वीडी भूटानी, डॉ. सुनील
वर्मा, विनोद कुमार, सुमित वर्मा, डॉ. राजपाल सहित बड़ी संख्या में वीर शाखा के सदस्यगण
उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
