हिसार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । इंडियन डेंटल एसोसिएशन हिसार शाखा की आम सभा की बैठक
यहां हुई। बैठक में सर्वसम्मति से इंडियन डेंटल एसोसिएशन हिसार शाखा की वर्ष
2025-2026 की वार्षिक आम सभा का चुनाव किया गया। एसोसिएशन की सोमवार को हुई बैठक में 2025-2026 की कार्यकारिणी के लिए डॉ. दीपक
नागपाल को हिसार एसोसिएशन का अध्यक्ष, डॉ. अर्चना खटरेजा को प्रेजिडेंट इलेक्ट, डॉ.सचिन
मित्तल महासचिव, डॉ. चारू मित्तल, डॉ. मयंक वरमानी व डॉ.मनीष को उपाध्यक्ष चुना गया।
इसके अलावा डॉ. दीप्ति गेरा कोषाध्यक्ष, डॉ.निशा रोहिला संयुक्त सचिव, डॉ. मयंक गौड़
सीडीई संयोजक, डॉ.रिंकू मित्तल सीडीई सांस्कृतिक व डॉ. मदन को सीडीई शिविर संयोजक चुना
गया। एसोसिएशन कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ. वरुण सेधर, डॉ.पंकज सिंघल, डॉ. वीरेंद्र,
डॉ. रेशू बंसल, डॉ.मनोज कुकरेजा को शामिल किया गया। बैठक में उपस्थित पूर्व अध्यक्ष
डॉ. तरुण कालरा, डॉ. दीपक भूटानी, डॉ उमा, डॉ.पाबल व डॉ.शिवानी आदि उपस्थित रहे।
डॉ. दीपक नागपाल की अध्यक्षता में सभी सदस्यों ने फैसला किया कि इस साल आईडीए
एसोसिएशन दंत रोगों की रोकथाम व इस बारे जागरुकता पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी। डॉ.
दीपक नागपाल ने बताया कि अगले साल के लिए ओरल कैंसर डिटेक्शन कैंप, चैकअप कैंप, तंबाकू
से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा साईंटिफिक,
स्पोट्र्स व कल्चरल कार्यक्रमों का भी बढ़-चढक़र आयोजन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर