Haryana

हिसार : डॉ. भावना हत्या का हत्याराेपी क्लर्क ​तीन दिन के रिमांड पर

मृतका डॉ. भावना का फाइल फोटो।

हिसार, 2 मई (Udaipur Kiran) । राजस्थान की डॉक्टर भावना यादव हत्या मामले में गिरफ्तार

एचएयू के लिपिक उदेश को अदालत ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के

दौरान उससे पूछताछ करके पुलिस हत्या के असली कारणों का पता लगाएगी।

पुलिस ने एचएयू में कार्यरत लिपिक उदेश को शुक्रवार को अदालत में पेश करके

तीन दिन के रिमांड पर लिया है। उदेश एचएयू के कंट्रोलर रूम में क्लर्क है। पुलिस व

भावना के परिजनों के अनुसार गत 24 अप्रैल को उदेश ही डॉ. भावना को जली हुई हालत में

शहर के निजी अस्पताल में लेकर गया था। हिसार पुलिस का दावा है कि भावना उदेश पर शादी

और पत्नी से तलाक लेने का दबाव बना रही थी, इस कारण उसने भावना को जला दिया।

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी उदेश के मोबाइल का पता लगाएगी। पुलिस से मिली

जानकारी से पता चला है कि आरोपी भावना को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद राजस्थान

के बीकानेर में अपनी बहन के यहां चला गया था। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में

यही निकलकर सामने आ रहा है कि उदेश ने ही डॉ. भावना पर तेल छिड़कर आग लगाई थी।

पुलिस

के अनुसार डॉ. भावना उस पर शादी और पत्नी से तलाक लेने का दबाव बना रही थी इस कारण

उदेश ने वारदात को अंजाम दिया। मगर उदेश के घरवालों का कहना है कि भावना ने खुद को

ही आग लगाई है। उदेश को वह बेकसूर बता रहे हैं। मगर बड़ा सवाल अब भी बना है कि अगर आग

आरोपी ने लगाई तो वह उसे अस्पताल क्यों लेकर गया था। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही

है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top