![हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//24/1de32aed1706d9078a8db05e638de647_1971243010.jpg)
भाजपा सरकार रुपये की लगातार गिरती कीमत को रोकने में असफल
हिसार, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने डॉलर के मुकाबले
लगातार कम हो रही भारतीय रुपये की कीमत पर चिंता जताई है। संगठन का कहना है कि भाजपा
ने झूठे दावे व बड़े-बड़े वादे करके सत्ता तो हासिल कर ली है लेकिन यह सरकार देश व
जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है।
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल
ने शुक्रवार को कहा कि डॉलर लगातार मजबूत होता जा रहा है और भारतीय रुपये की कीमत निरंतर
गिरती जा रही है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि यदि ऐसा ही रहा तो देश की अर्थव्यवस्था
चरमरा जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र में नाकाम रही है। देश में लगातार
महंगाई बढ़ रही है। आम आदमी के लिए घर का राशन खरीदना भी दूभर हो गया है। उन्होंने
कहा कि रुपये की लगातार गिरती कीमत से महंगाई में और इजाफा हो जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के एक भाषण का हवाला देते हुए बताया कि जब नरेंद्र मोदी सत्ता में नहीं
थे उस समय उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि जब रुपये की कीमत गिरती है तो देश के प्रधानमंत्री
की साख खत्म होती है। अब लगातार रुपये के हो रहे अवमूल्यन पर प्रधानमंत्री चुप क्यों
हैं। उन्हें जनता के बीच पहुंचकर रुपये की गिरती दशा पर अपनी विचारधारा को स्पष्ट करना
चाहिए।
एडवोकेट खोवाल ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े
ने भी भाजपा सरकार के प्रति रोष जताते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार रुपये
की लगातार गिरती कीमत को रोकने में असफल है। पहली बार रुपया 86.50 के पार पहुंच गया
है। इस असफलता की कीमत भारत के लोगों को चुकानी पड़ रही है। मल्लिकार्जुन खडग़े ने स्पष्ट
किया है कि रुपये की गिरावट के कारण बाजार में निवेशकों को करोड़ों रुपये का नुकसान
हुआ है। अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है और उच्च मुद्रास्फीति की वजह से लोगों का जीवन
और ज्यादा मुश्किल हो गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)