कार्यकारी अभियंता को दिए कार्रवाई के निर्देश
हिसार, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । पिछले तीन दिनों से सड़क निर्माण की मांग पर धरना दे रहे घोड़ा फार्म रोड क्षेत्रवासियों की आवाज जिला प्रशासन ने सुन ली है। उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने गए क्षेत्रवासियों के सामने ही उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता को समस्या के समाधान का निर्देश दे डाले।
घोड़ा फार्म रोड मार्केट एसोसिएशन के आह्वान पर क्षेत्रवासियों द्वारा सड़क सही बनाने की मांग पर तीन दिनों से धरना दिया जा रहा था। इसी के चलते क्षेत्रवासी सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे। घोड़ा फार्म रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान वीरेन्द्र नरवाल की अध्यक्षता में सौंपेे गए ज्ञापन में क्षेत्रवासियों ने विस्तार से समस्या रखी कि सड़क न बनने के कारण उन्हें किस तरह समस्या का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं, स्कूल आने जाने में विद्यार्थियों को तथा उनके साथ आने-जाने वाले अभिभावकों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन बार-बार ध्यान दिलवाए जाने के बावजूद जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
उपायुक्त ने ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल की समस्या को सुनते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता बलकार सिंह को निर्देश दे डाले कि क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप सड़क का सही ढंग से निर्माण करवाया जाए। इसके अलावा घोड़ा फार्म की सड़क के साथ लगती अग्रसेन कॉलोनी की दोनों सड़कें भी बनाई जाएं। विभाग की ओर से वहां पर जो पाईप डाले हुए हैं, उनको तुरंत हटवाया जाए। ज्ञापन देने गए क्षेत्रवासियों ने उपायुक्त द्वारा तुरंत कार्रवाई करवाने व काम शुरू करवाने पर उनका आभार जताया है।
उपायुक्त को ज्ञापन देने वालों में मार्केट एसोसिएशयन के प्रधान वीरेन्द्र नरवाल, मार्केट के उपाध्यक्ष चिरंजी लाल गोयल, अमर सिंह, विनोद चौटाला, सुभाष बिश्नोई, राजेश जांगड़ा, नवीन, नरेंद्र गर्ग, नवीन यादव, पिंटू, कृष्ण वर्मा, सचिव पंकज उर्फ़ बाबा व सचि आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर