
संयुक्त आयुक्त ने किया शहर के सार्वजनिक शौचालयों का औचक निरीक्षण हिसार, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह ने शुक्रवार काे सार्वजनिक शौचालयों और यूरिनल का निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त आयुक्त ने राजगुरु मार्केट, सुशीला भवन, व मलिक चौक पर बने शौचालयों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के इस दौरान सीएसआई राजकुमार, एएसआई कपिल, एएसआई रोहित सहित एजेंसी के कर्मचारी मौजूद रहे। संयुक्त आयुक्त डॉ. प्रीतपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार को शहर के कुछ सार्वजनिक शौचालय व यूरिनल का निरीक्षण किया। इनमें से तीन ऐसे शौचालय व यूरिनल थे जिसमें साफ-सफाई नहीं थी और सामान टूटे हुए थे जिसको लेकर देखरेख कर रही एजेंसी सोशल स्किल विजन सिक्योरिटी को साफ-सफाई करने व टूटे हुए सामान को ठीक करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिन शौचालयों में खामियां मिली है एजेंसी पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।उन्होंने बताया कि इसी प्रकार समय-समय पर औचक निरीक्षण किए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
