Haryana

हिसार : दीपक भारद्वाज ने संभाला जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी (डीआईओ) का कार्यभार

जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी (डीआईओ) दीपक भारद्वाज।

हिसार, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी (डीआईओ) के रूप में दीपक भारद्वाज ने हिसार में पदभार ग्रहण कर लिया हैं। इससे पहले वे चंडीगढ़ स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) में 13 वर्षों तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्ष 2011 में सरकारी सेवा में शामिल हुए श्री भारद्वाज वर्तमान में जॉइंट डायरेक्टर आईटी के पद पर कार्यरत हैं।चंडीगढ़ में अपने कार्यकाल के दौरान दीपक भारद्वाज ने लैंड प्रोजेक्ट, डीड रजिस्ट्रेशन, म्यूटेशन, गिरदावरी, और वेब हैरालिस प्रोजेक्ट में उल्लेखनीय योगदान दिया है। दीपक भारद्वाज को ई-फर्द परियोजना में उनकी विशेषज्ञता के लिए 2022 में मुख्यमंत्री सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह पुरस्कार हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदान किया था। हिसार में डीआईओ के रूप में पदभार संभालने पर श्री भारद्वाज ने मंगलवार काे कहा कि वे हिसार जिले की डिजिटल सेवा को और अधिक प्रभावी एवं सरल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपने अनुभव और ज्ञान का उपयोग जिले में आईटी आधारित परियोजनाओं को आगे बढ़ाने व जिले की ई-गवर्नेंस सेवाओं में अधिक सुधार करने में करेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top