Haryana

हिसार : दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन भारतीय त्रिरत्न अवार्ड से सम्मानित

अधिवक्ता रजत कलसन को सम्मानित करते संस्था के पदाधिकारी व सदस्य।

हिसार, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मशहूर दलित अधिकार कार्यकर्ता व चर्चित वकील रजत कल्सन को दिल्ली के समता बौद्ध विहार, पश्चिम पुरी, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य सम्मेलन में समता बुद्ध विहार प्रबंधक संघ द्वारा भारतीय त्रिरत्न अवॉर्ड सम्मानित किया।

बुद्ध विहार प्रबंधक संघ के सचिव सुधीर भास्कर ने रविवार को बताया कि अधिवक्ता रजत कलसन को पिछले 15 वर्षों में उनके द्वारा दलित समाज के साथ हो रहे अत्याचार व हिंसा के मामलों में दर्ज मुकदमों में दलित समाज की मजबूत पैरवी करने तथा जातिवादी गुंडों को विभिन्न अत्याचार के मामलों में जेल भिजवाने तथा समाज में संवैधानिक व कानूनी जागरूकता फैलाने के लिए सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे देश से केवल छह लोगों को इस सम्मान के लिए चुना गया था।

सम्मान पाने वाले एडवोकेट रजत कल्सन, प्रोफेसर डॉ. राजकुमार, सामाजिक व राजनैतिक विद्वान, सुमित चौहान धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक विश्लेषक व न्यूज़ बीक के संपादक, रतनलाल केन, आरटीआई के माध्यम से बहुजन समाज के सम्मान व हितों की रक्षा करने वाले व उम्मेदसिंह गौतम, राष्ट्रीय कमांडर समता सैनिक दल, तथा दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार आदि राज्यों में जगह-जगह जाकर लोगों के बीच महापुरुषों की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचा करुणाशील रोशन शामिल थे। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रिखीराम, अधिवक्ता दीपक सैनीपुरा, सामाजिक कार्यकर्ता विकास भाटला, सचिन चोपड़ा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। अधिवक्ता रजत कल्सन ने इस अवसर पर समता बुद्ध विहार की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष आरपी राम, सचिव, सुधीर भास्कर, उपाध्यक्ष गोवर्धनदास, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र आर्य व विश्वबंधु, जेपी सिंह, हरी भारती का आभार व्यक्त किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top