काम में देरी हुई या जनता को बेवजह परेशान किया तो फिर शुरू कर देंगे धरना : वीरेन्द्र नरवाल
हिसार, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । घोड़ा फार्म रोड मार्केट एसोसिएशन की ओर से सड़क निर्माण व अन्य कार्यों की मांग पर पिछले 54 दिन से दिया जा रहा धरना स्थगित कर दिया गया है। नगर निगम व संबंधित विभागों द्वारा कार्य शुरू करने के बाद गुरुवार काे यह धरना स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि काम में देरी हुई और जनता को बेवजह परेशान किया तो धरना, प्रदर्शन फिर से शुरू कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेवार नगर निगम व संबंधित विभाग की होगी।
इस संबंध में घोड़ा फार्म रोड मार्केट एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को प्रधान वीरेन्द्र नरवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गया कि पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से दिए गए धरने के फलस्वरूप नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों ने काम शुरू करवा दिया है। आश्वासन दिया गया है कि घोड़ा फार्म रोड के साथ लगती सड़क प्रोफेसर कॉलोनी वाली सड़क बनने का कार्य शुरू हो गया है और उसके बाद घोड़ा फार्म रोड सड़क का कार्य भी चालू हो जाएगा। नगर निगम अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही यह सड़क बनाकर तैयार कर देंगे। इसके बाद अधिकारियों ने घोड़ा फार्म रोड सड़क निर्माण की बात कही है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद यह धरना स्थगित किया गया है। उन्होेंने कहा कि क्षेत्र में 54 दिन से चल रहा धरना व संघर्ष रंग लाया है। इस संघर्ष में वार्ड नंबर 20 के मोहल्ला वासी, मार्केट एसोसिएशन, प्रोफेसर कॉलोनी, अग्रसेन कॉलोनी, विद्यानगर, सोरगर ढाणी, यूनिवर्सिटी विहार व विवेक विहार इत्यादि कॉलोनीयों के निवासियों का सहयोग रहा है और इनके लंबित कार्य पूरे करने का आश्वासन दिया गया है। मार्केट एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र नरवाल ने कहा कि यह संघर्ष सभी का संघर्ष है और इसमें भाईचारे की जीत हुई है। उन्होंने सहयोग देने पर क्षेत्रवासियों का आभार जताया वहीं अपील की कि वे अपने हकों व हितों के लिए भाईचारा बनाए रखें और जरूरत पड़ने पर संघर्ष के लिए तैयार रहें। बैठक में प्रधान वीरेन्द्र नरवाल के अलावा चिरंजी लाल गोयल, राजेश जांगड़ा, सुभाष बिश्नोई, हनुमान बिश्नोई, विनोद चौटाला, कृष्ण वर्मा, पंकज उर्फ बाबा, गजेंद्र, नवीन, नवीन यादव, रमेश, अमित, नरेन्द्र गर्ग, हंसराज व जोग सिंह सहित अन्य क्षेत्रवासी भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर