हिसार, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता एवं पूर्व मनोनीत पार्षद सुरेश गोयल धूपवाला ने मांग की है कि नगर निगम को मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने का निर्णय शीघ्र लेना चाहिए। विकल्प चाहे वह कोई भी चुने पीपीपी मोड़ पर बनवाएं अथवा निगम अपने खर्चे पर।
सुरेश गोयल धूपवाला रविवार को कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद सिटी थाना के पास उस समय के सीएम मनोहर लाल ने 29 दिसंबर 2014 को जनता की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इसके निर्माण की घोषणा की थी। दस वर्ष का लंबा समय बीत जाने के बाद भी यह प्रोजेक्ट किसी न किसी कारण से सिरे नहीं चढ़ पाया है जो आमजन के लिए बहुत ही दुःखद स्थिति है। पुराने शहर में वाहन खड़ा करने के लिए कोई भी उपयुक्त स्थान नहीं है। पूरा
क्षेत्र जो पहले रिहायसी इलाका था अब लगभग कॉमर्शियल बन चुका है। पूरे नगर से खरीदारी करने के लिए ग्राहक पुराने शहर के इन बाजारों में पहुंचते हैं। पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। सुबह से शाम तक सड़को को पार करना या खरीदारी करना बहुत ही मुश्किल भरा काम है। निगम के तकनीकी अधिकारियों का यह कथन की पीपीपी मोड़ पर बनाए जाने से केवल इन्वेस्टर को ही फायदा होगा आमजन की सुविधा इसमें दिखाई नहीं दे रही। उनका यह तर्क कि पार्किंग के ऊपर कॉमर्शियल साइट भी विकसित हो गई तो उनके वाहन ही पूरी पार्किंग को भर देंगे परंतु यह तर्क पूरी तरह गले उतरने वाला नहीं है। दो एकड़ क्षेत्रफल में बनने वाले पार्किंग स्थल में तो हजारों वाहनों के खड़े होने की क्षमता होगी तो यदि 10-20 वाहन कॉमर्शियल साइट के खड़े भी हो जाएंगे तो कौनसी बड़ी मुसीबत खड़ी हो जाएगी। सबसे बेहतर विकल्प तो यही है कि निगम अपने स्वयं के खर्चे पर अथवा प्रदेश सरकार से मदद लेकर योजना को किर्यान्वित करने का कार्य शीघ्र करे। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के जनता को दिए गए वचनों और उनके द्वारा की गई घोषणा का भी पालन हो।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर