Haryana

हिसार : सील बंद सिलेंडर से गैस निकालकर उपभोक्ताओं को लगाया जा रहा चूना

मौके पर रखे गैस सिलेंडर।

डिलीवरी ब्वाय को पकड़ा, सिलेंडर में कम मिली तीन किलो गैस

हिसार, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर में सील बंद गैस सिलेंडर से गैस निकालकर उपभोक्ताओं

को चूना लगाने का मामला सामने आया है। उपभोक्ताओं ने गैस सिलेंडर की डिलीवरी देने आए

कारिंदे को मौके पर ही पकड़ लिया और पुलिस बुला ली। उक्त डिलीवरी कर्मी के पास मौजूद

सभी सील बंद सिलेंडरों का वजन किया तो सभी में 3-3 किलो गैस कम मिली जिस पर पुलिस डिलीवरी

मैन को अपने साथ ले गई।

जानकारी के अनुसार सूर्यनगर की गली नंबर-10 के रहने वाले युवक विजय ने सोमवार

को बताया कि उसकी पत्नी के नाम गैस सिलेंडर की कॉपी है। उसने गैस सिलेंडर बुक किया

था और एजेंसी का युवक बाइक पर गैस सिलेंडर लेकर पहुंचा। इस दौरान सिलेंडर लेकर ऑनलाइन

पेमेंट कर दी। सिलेंडर का वजन कम होने का शक हुआ तो मौके पर ही चेक कर लिया। विजय ने

बताया कि सिलेंडर का वजन चेक करने पर सिलेंडर से तीन किलो गैस कम मिली जबकि सिलेंडर

पर सील लगी हुई थी। इस दौरान युवक के पास अन्य सिलेंडर को चेक किए, सभी में 2 से 3

किलो गैस कम मिली। एक सिलेंडर का वजन मात्र 16 किलो मिला। उसके बाद मामले की सूचना

डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को दी गई। विजय ने बताया कि पहले भी सिलेंडर में गैस कम

मिली थी लेकिन उस दौरान गैस सिलेंडर की सील नहीं थी। इसके चलते वह शिकायत नहीं कर पाए,

लेकिन इस बार सील बंद सिलेंडर में गैस कम मिली। फिलहाल पुलिस गैस सिलेंडर डिलीवरी करने

वाले युवक को अपने साथ ले गई और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top