गरीब, पिछड़े, दलितों व वंचितों के बच्चों को होगा नुकसान
हिसार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । बरवाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रणबीर गंगवा ने कहा है कि कांग्रेस द्वारा प्रत्येक विधायक को दो हज़ार नौकरियों का कोटा देने की नीति पढ़े लिखे काबिल युवाओं के भविष्य के लिए बेहद खतरनाक है। अगर कांग्रेस की सरकार आ गई तो भाजपा के समय में युवाओं में सरकार व शासन की प्रति जो विश्वास मजबूत हुआ है, वह एक बार फिर से खत्म हो जाएगा। पर्ची खर्ची के नीति लागू हो जाएगी। इसका नुकसान गरीब, पिछड़े, दलितों व वंचितों के बच्चों को ज्यादा होगा, जो नौकरियों के लिए पर्ची व खर्ची नहीं दे पाएंगे।
रणबीर गंगवा बुधवार को बरवाला हलके के बहबलपुर, खेड़ी बर्की, ढाणी प्रेम नगर सहित अन्य स्थानों पर जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता को संबोधित कर रहे थे। रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीयत को जनता पूरी तरह से समझ चुकी है और जो समर्थन उन्हें बरवाला हलके में मिल रहा है, उसके आधार पर वह यह कह सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत की ओर अग्रसर है और लगातार तीसरी बार सूबे में सरकार बनाएगी। गंगवा ने कहा कि बरवाला की जनता ने उन्हें जो सम्मान सूचक पगड़ी पहनाई है, वे उस पगड़ी का सम्मान कभी कम नहीं होने देंगे बल्कि इस पगड़ी के सम्मान को बढ़ाने के लिए काम करेंगे।
जनसंपर्क अभियान के दौरान दूसरे दलों में रहते हुए बरवाला के पूर्व चेयरमैन, पार्षदों तथा पूर्व पार्षदों ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर ईश्वर मालवाल, सतबीर वर्मा, महेश शर्मा, विजेंद्र बेनीवाल, भजनलाल सरपंच बहबलपुर, कश्मीर सिंह खेड़ी बरकी आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर