
हिसार, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिले के गांव मीरपुर निवासी दारा सिंह वर्मा को भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गुरुवार काे इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महासचिव डॉ. हुशिला प्रसाद ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।
कांग्रेस नेता दारा सिंह वर्मा पिछले लंबे समय से कांग्रेस की राजनीति व समाज सेवा में सक्रिय है। युवा कांग्रेस सहित कांग्रेस में अनेक पदों पर उन्होंने काम किया और पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को सक्रियता से आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा व मेहनत को देखते हुए ही पार्टी ने उन्हें इंटक का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। अपनी नियुक्ति पर दारा सिंह वर्मा ने गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ उन्हें ये पद सौंपा गया है, उस पर वे खरा उतरते हुए पार्टी की मजबूती का प्रयास करेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
