Haryana

हिसार : विश्वास जीतकर खरीदी 130 भैंस, लगा दिया करोड़ाें का चूना

पंचायत में आरोपी ने दिया बिना हस्ताक्षर का चैक, पुलिस ने दर्ज किया केस

हिसार, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । भैंस व्यापारियों ने बरवाला क्षेत्र के एक व्यक्ति

को भैंस खरीदने के मामले में 2.27 करोड़ का चूना लगा दिया। आरोप है कि इन व्यापारियों

ने विश्वास जीतकर 130 भैंसे खरीदी और उनका भुगतान नहीं किया। इस संबंध में बरवाला के रहने वाले कैलाश सैनी ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष

2023 में उसकी मुलाकात गांव बधावड़ के कर्ण और बलजीत से हुई। इन्होंने कैलाश को दो

बड़े व्यापारियों दिनेश और राकेश नरवाल से मिलवाया। शुरुआत में आरोपियों ने विश्वास

जीतने के लिए 15 दिनों की उधार पर दो भैंस खरीदीं और समय पर उनका भुगतान भी किया।

धीरे-धीरे

उन्होंने भुगतान अवधि को बढ़ाकर 40 दिन कर दिया और भैंस खरीदने के बाद नियमित रूप से

पैसों का भुगतान करते रहे। उसने बताया कि एक दिन दिनेश ने कैलाश को 800 भैंस खरीदने

की बात कही। इनमें से 250 भैंस अकेले कैलाश से खरीदने का प्रस्ताव रखा। विश्वास में

आकर कैलाश ने विभिन्न स्थानों से 40 दिन की उधार पर 138 भैंस खरीद लीं। इनकी कीमत

2 करोड़ 27 लाख 36 हजार रुपए थी। भुगतान का समय आने पर आरोपी व्यापारियों ने टालमटोल

शुरू कर दी और पैसे देने से इनकार कर दिया।

कैलाश ने बताया कि उसके बाद वह आरोपियों

के गांव रिजवाना में पंचायत लेकर पहुंचे। वहां पर दिनेश ने अपने भाई का एक चेक मुझे

दे दिया। जब हम चेक लेकर बैंक में गए तो देखा कि चेक के ऊपर साइन ही नहीं हैं। उसके

बाद वह दोबारा दिनेश के पास गया तो उन्होंने कहा कि हमने तो काफी लोगों के साथ ठगी

कर रखी है। बरवाला में भी एक व्यक्ति ने हमारे द्वारा पैसे ना देने पर आत्महत्या तक

कर ली थी। आप हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। कैलाश ने पुलिस को बताया कि उसने जिन लोगों से भैंस खरीद कर व्यापारी को दी

हैं, वह अब लगातार उस पर रुपए के लिए दबाव बना रहे हैं। उसको अपनी जमीन गिरवी रखकर

उनके पैसे लौटाने पड़ रहे हैं। पुलिस ने कैलास की शिकायत पर केस दर्ज करके छानबीन आरंभ

कर दी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top